गुजरात का रिकोर्ड घ्वस्त: विश्व की सबसे वजनी रोटी पर राजस्थान का कब्जा, जानिए क्या है संदेश
दिल्ली: विश्व की सबसे बड़ी रोटी का रिकार्ड गुजरात के नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज था। राजस्थान के भिलवाडा में हरिशेवा उदासीन आश्रम में सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाकर गुजारात को रिकोर्ड को घ्वस्त दिया है।
वैदिक मंत्रोच्चारण के किया कार्य शुरू
आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज उदासीन के देखरेख में आयोजनकर्ता बीजेपी जिला प्रवक्ता राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी की अध्यक्षता में ये रोटी बनाई गई। वहीं आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा और पंडित मनमोहन शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर अग्नि प्रज्वलित कर अन्नपूर्णा स्तोत्र के पाठ के साथ रोटी को सेंकना शुरू किया था।मोदी शाह का नया खेल, राजस्थान की पहली लिस्ट में 7 सांसद उतारे मैदान में, जानिए क्या है रणनीति
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने इस अनूठे प्रयास के लिए सभी को बधाई दी। राजस्थान में विश्व की सबसे बड़ी 185 किलो वजनी रोटी बनाई गई और विश्व रिकार्ड बनाया गया।सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाने का आयोजन किया गया था।
रोटी को मां अन्नपूर्णा का लगाया भोग
इस दौरान आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, महंत बाबू गिरी, महंत मोहन शरण, महंत संत दास, महंत बनवारी शरण कठिया बाबा, संत मायाराम, महंत राधा शरण, महंत ओम दास, संत गोविंद राम व अन्य संतों महात्माओं का आशीर्वाद एवं सानिध्य प्राप्त हुआ।Rajasthan Election: वसुंधरा राजे के खास नरपत सिंह का टिकट कटा, BJP ने जारी ही पहली लिस्ट
कार्यक्रम की लाइव रिकॉर्डिंग भी की गई। इसका वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड में भी आवेदन किया गया है। कार्यक्रम के अंत में रोटी को मां अन्नपूर्णा को भोग लगाने के बाद पंचकुटा की सब्जी के साथ आए हुए सभी गणमान्य नागरिकों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
पहले था गुजरात का रिकोर्ड
इससे पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में साल 2012 में विश्व की सबसे बड़ी रोटी का निर्माण किया गया था, जिसका वजन 145 किलो था।