Haryana: हरियाणा में रेवाड़ी वासियों की बडी खुशी की खबर हैं। जिले में जून तक इलेक्ट्रिक (Electric AC Bus) बसों की खेप मिल जाएगी। फिलहाल इसके पुराने बस स्टैंड पहर चार्जिंग करके तुरंत चला दिया जाएगा। इन बसों में एसी की भी सुविधा होगी, जिससे गर्मी में यात्रियों को सफर करने में बिल्कुल परेशानी नहीं होगी। आपको बता पहले कहां कहां तथा किस रूट पर बसे चलेगी। ये बस विभाग की ओर से तय हो चुका है।
बता दे कि मुख्य चार्जिंग स्टेशन तो रामगढ़ रोड पर बनने वाले नए बस अड्डे में ही बनेगा, लेकिन फिलहाल चौक पुराने बस अड्डे में भी एक चार्जिंग पॉइंट बनाकर विभाग इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने की तैयारी कर रहा है। इलेक्ट्रिक बसें मिलने से डिपो में बसों की कमी दूर होगी, वहीं शहर में भी सिटी बस सेवा शुरू की जा सकती है।
जानिए कितने बसे मिलेगी: परिवहन विभाग ने रेवाड़ी में भी इलेक्ट्रिक बसें भेजने का निर्णय लिया गया था, जिसके अंतर्गत ही रेवाड़ी डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बसों की खेप मिलेगी। इन बसों को रेवाड़ी रोडवेज बस डिपो धारूहेड़ा, कोसली, नाहड़, गढ़ी बोलनी, बावल व आसपास के शहरों में भेजेगा, जिससे यात्रियों का आवागमन आसान होगा।
कुछ बसों को रेवाड़ी के आसपास के गांवों तथा (Rewari News) सरकुलर रोड पर चलाया जाएगा तथा कुछ बसों को रेवाड़ी से महेन्द्रगढ़, कनीना, नारनौल, झज्जर, कोटकासिम, पटौदी, गुरुग्राम व अन्य कई शहरों के बीच भी चलाया जाएगा।
जानिए कितने घंटे में बस चार्ज: विभाग के अनुसार एक बस को चार्ज करने में 5-6 घंटे का समय लगेगा। एक बार चार्जिंग होने के बाद बस को 200 करीब किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। रेवाड़ी से महेन्द्रगढ़, कनीना, नारनौल, झज्जर, कोटकासिम, पटौदी, गुरूग्राम व अन्य कई शहरों के बीच भी चलाया जाएगा।
फिलहाल यहां बनेगा चार्जिग प्वाईंट
फिलहाल जब तक नया बस स्टैंड तैयार नहीं होता है Electric AC Bus तब तक पुराने बस अड्डे पर परिवहन विभाग की ओर से चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा, जिसका निर्माण कार्य अगले माह से शुरू किया जा सकता है। निर्माण कार्य के लिए प्रोसेस शुरु कर दी गई है, जिसे बनाने के लिए विभाग ने 5 जून इसे चालू कर दिया जाएगा। उसके बाद जून से ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : इलेक्ट्रिक बसों के लिए पुराने बस अड्डे में चार्जिंग पॉइंट बनाया जाएगा, जिसका निर्माण कार्य अगले माह यानी जून से शुरू हो जाएगा। रेवाड़ी को जून तक इलेक्ट्रिक बसों की खेप मिल जाएगी, जिन्हें चार्जिंग कर तुरंत चला दिया जाएगा। – सुभाष चंद्र, बस अड्डा इंचार्ज रेवाड़ी।