रेवाडी पुलिस के लिए गैंगस्टर महेश सैनी बना चुनोती, संपति होगी जब्त

MAHESH SAINI COURT
रेवाडी: तीस से अधिक कसों शामिल गेंगस्टर महेश सेनी की गिरफतारी रेवाडी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ASJ) डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने 31 अक्टूबर तक SIT गठित कर महेश सैनी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी चल-अचल संपत्ति को अटैच करने का तहसीलदार को आदेश दिया था। अब इस मामले में कल यानी मंगलवार को कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। 30 ज्यादा आपराधिक केस दर्ज गैंगस्टर महेश सैनी पर रेवाड़ी ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में 30 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज है। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामिल शामिल है। एक आपराधिक मामले की मामले की सुनवाई रेवाडी चल रही है। जिसकी 31 अक्टूबर को सुनवाई होगी।खाटूश्याम मंदिर 17 घंटे रहेगा बंद, यहाँ जानिए क्या है बड़ा कारण कोर्ट का भी मिली धमकी- महेश सैनी ने कोर्ट को भी धमकी दी गई थी। जिसके बाद ही कोर्ट ने उसके खिलाफ सख़्त रुख इख्तियार किया है। इस मामले में महेश सैनी कोर्ट में पेश नहीं हो रहा है। जब पुलिस उनके घर गई तो उसकी पत्नी ने कहा था महेश सेनी से यह कहा है वह जज को समझाना पडेगा। उसी दिन से पुलिस उसे गिरफतार के लिए दबीच दे रही है, लेकिन सफलता नही मिल रही है।रोहतक हाईवे पर रेवाडी के पास टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, 25 यात्री घायल, मची अफरा तफरी संपति होगी जब्त महेश सैनी का जमानती भी उसे कोर्ट के समक्ष पेश करने में विफल रहा, जिस कारण उसके बार-बार अरेस्ट वारंट जारी करने का कोई औचित्य नहीं है। कोर्ट ने उसके खिलाफ उद्घोषणा प्रकाशन कराने के आदेश जारी किए। 28 सितंबर को सुनवाई के दौरान एएसजे डा. सुशील कुमार गर्ग ने महेश सैनी के मामले में टिप्पणी करते हुए कहा था कि 13, 15 और 21 सितंबर को अरेस्ट वारंट जारी किए जाने के बावजूद पुलिस महेश सैनी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।