Haryana Crime: OLX पर खरीददारी के नाम पर 3 लाख 77 हजार की ठगी

OLX 11zon
  हरियाणा : आजकल आन लाईन खरीददारी का ट्रेंड बढता ही जा रहा है। लेकिन ठगी के मामले मे बढते ही जा रहे है। गुरुग्राम में OLX पर पुराने फर्नीचर का झांसा देकर एक दंपति के साथ 3 लाख 77 हजार 777 रुपए की ठगी हो गई। सबसे अहम बात यह है खरीददारी तय होने पर क्यूआर कोड पर देकर ठगी की है।Rewari News: संत रविदास जयंती: “मन चंगा तो कठौती में गंगा” बता दे कि शातिरों ने OLX पर पुराना फर्नीचर संबंधित एड डाली हुई थी। गुरुग्राम के भूपेंद्र ने बताया कि 1 फरवरी को उसकी पत्नी अपराजिता ने OLX पर पुराने फर्नीचर बिक्री संबंधित ऐड देखी थी। जिसके बाद एड पर लिखे नंबरों पर संपर्क किया। इसके साथ ही आरोपी ने उनके पास फर्नीचर से संबंधित फोटो भेज दी। Rewari Crime: Fitness Center के संचालक पर चाकूओ सें हमला, हमलावारो की हुई पहचान, पुलिस जांच मे जुटी दोनो की खरीददारी को समझोता हो गया। तिर ठग ने 30 हजार रुपए एडवांस मांगे और उन्हें एक क्यूआर कोड भेज दिया। महिला ने तीस हजार भेजने के लिए जैसे क्यू आर कोड को स्कैन किया तो खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। कई बार में उनके खाते से 3 लाख 77 हजार 777 रुपए कट गए। बंद करवाया खाता: महिला ने अपनी पति को इस बाबत बताया तथा बैंक खाता बदं करवाया। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप मे मामल दर्ज कर लिया है।