हरियाणा: खेल व खेती बाडी में परचम लहराने वाले हरियाणा भी अब हाईटेक बनने जा रहा है। प्रदेश में जल्द ही विदेशो की तर्ज पर पांच नए शहर बसाए जाने है। ये शहर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर 2041 की आबादी की जरूरतों व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पर बसाए जाएंगे।Rewari News: चोरी छीपे जोड रहे थे दूषित पानी की पाईप लाईन, ग्रामीणो ने किया हंगामा
हरियाणा अगले 20 साल में ‘शहरों का राज्य’ बन जाएगा और यहां हर दूसरा आदमी शहरी होगा। पांचो नए शहर बसने के बाद दिल्ली के उद्योग भी हरियाणा के इन पांचों शहरों में शिफ्ट हो सकेंगे।
विदेशो की तर्ज पर बनेंगे शहर
करीब 136 किलोमीटर लंबे केएमपी के दोनों तरफ एचएसआइआइडीसी की ओर से पांच शहर बसाए जाने प्रस्तावित हैं, जो स्काटलैंड और सिंगापुर की तर्ज पर बसेंगे। बुर्ज खलीफा और यूनिवर्सल स्टूडियो की तर्ज पर प्रदेश सरकार गुरुग्राम में अपनी खुद की एक आइकोनिक बिल्डिंग तैयार करने को लेकर पहले से गंभीर है।
सीएम ने दिए निर्देश: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचग्राम शहर की अवधारणा पर बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ने के लिए एचएसआइआइडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया है। केएमपी के दोनों तरफ बहादुरगढ़ के पास, कुंडली से लेकर खरखौदा के बीच, सोहना के आसपास व पलवल के नजदीक तथा मानेसर के निकट 50-50 हजार हेक्टेयर में यह शहर बसने हैं।
Haryana Crime: नारनौल जेल से निकलते ही युवक पर कातिलाना हमला, ऐसे बचाई जान
हरियाणा सरकार की पंचग्राम योजना के तहत बसने वाले पांचों शहरों में विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनवेस्टर व कंसलटेंट यहां आएंगे। प्रदेश सरकार ने जिस तेजी के साथ इस परियोजना पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया है, उससे हरियाणा अगले 20 साल में ‘शहरों का राज्य’ बन जाएगा और यहां हर दूसरा आदमी शहरी होगा।
इस जिलो को मिलेगा फायदा। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पांचों फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, नूंह, सोनीपत, रोहतक और झज्जर की जमीन पर ही बसाए जाएंगे, ताकि केएमपी से पांच नेशनल हाइवे भी जुड़ सकेंगे। इन शहरों में रेजीडेंशियल समेत इंडस्ट्रियल सेक्टर भी बसाए जाएंगे।
बड़े प्रोजेक्ट पाईप लाईन में
सोनीपत में मारुति सुजुकी 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ आइएमटी खरखौदा में 800 एकड़ भूमि पर अल्ट्रा मेगा आटो उद्योग परियोजना स्थापित कर रही है।
दिल्ली की होलसेल मार्केट, आजादपुर सब्जी मंडी व मसाला मंडी के व्यापारी हरियाणा में औद्योगिक कारोबार की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
राज्य सरकार ने आइएमटी खरखौदा में सुजुकी मोटरसाइकिल को 100 एकड़ भूमि आवंटित की है, जिसमें 2000 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है।
पानीपत में बिड़ला समूह को पेंट निर्माण प्लांट के लिए औद्योगिक एस्टेट में 70 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस परियोजना से हरियाणा में 1140 करोड़ रुपये का निवेश होगा।Astrology Prediction: अंको से जानिए आपका लकी नंबर और शुभ रंग
गुरुग्राम में एंपरेक्स टेक्नोलाजीज लिमिटेड को आइएमटी सोहना में 178 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस परियोजना से राज्य में 7083 करोड़ रुपये का निवेश आएगा, जिससे 7000 रोजगार मिलेंगे।
कई बड़े निवेशक एनरिच एग्रो, पैनासोनिक इंडिया, कंधारी बेवरेजेज, आरती ग्रीन टेक हरियाणा में कारोबार करने के प्रति उत्सुक हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ साल में सड़क, रेल व हवाई तंत्र के आधारभूत ढांचे को विकसित करने पर विशेष फोकस किया है। आज हरियाणा के हर जिले से कम से कम तीन या चार राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं।