DHARUHERAREWARI

Rewari News: चोरी छीपे जोड रहे थे दूषित पानी की पाईप लाईन, ग्रामीणो ने किया हंगामा

धारूहेडा: जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से जडथल के पास रेवाडी से आ रहे दूषित पानी की पाईप लाईन को अंडर ग्राउड किया जा रहा था। सूचना पाकर जडथल से सरपंच राजकुमार चौहान, बिजेद्र चौहान, ​​अभिषेक शर्मा, राहुल व लक्ष्मण सहित बडी संख्या में लोग पहुचे तथा कार्य का रूकवा दिया गया है।

CRIME 1
Haryana Crime: धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कैसे बचाई जान

लोगो का आरोप विभाग इस लिए पाईप लाईन का अंडरग्राउड कर रहा है ताकि लोगो का पानी दिखाई नही दे कि गंदा पानी आ रहा है। बता दे कि रेवाडी विभिन्न सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो से रोजाना लाखों लीटर प्रदूषित पानी सहाबी मे छोड़ा जाता है। गांव जड़थल के पास नहर में पाईप लाईन से खुले मे पानी छोडा जा रहा है।Haryana Crime: नारनौल जेल से निकलते ही युवक पर कातिलाना हमला, ऐसे बचाई जान

जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को इस पाईप का अंडरग्राउड किया जा रहा था। ताकि किसी को प्रदूषित पानी दिखाई ही ना दे और ना ही लोग विरोध कर सके।

सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ट्रायल 23 से, जानिए इस बार कहां होगी प्रतियोगिता
Haryana: सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ट्रायल 23 से, जानिए इस बार कहां होगी प्रतियोगिता

KALA PANI JARTHAL 11zon
रूकवाया कार्य: जैस ही ग्रामीणो को पता चला कि पाईप लाईन अंडरग्राउड किया जा रहा है तो मौके पर पहुचे तथा कार्य का रूकवा दिया गया है। ग्रामीणो का आरोप है सरेआम दषित पानी रेवाडी से मसानी बैराज में छोडा जा रहा है। जडथल गांव का भमिगत पानी भाी खराब हो चुका है।

Argentina vs France, FIFA World Cup Final: देशभर की टिकी निगाहें
एनजीटी में पहुंचा मामला, फिर भी सुनवाई नहीं
रेवाडी से साहबी बैराज मे बिना ट्रीट किए पानी के छोडे जाने को लेकर एनजीटी में मामला दिए जाने के बावजूद दूषित पानी के छोडने पर रोक नही लगी है। प्रशासन लोगो को गुमराह करते हुए लगातार चोरी छिपे दूषित पानी छोड रहा है।

JOB
Rojgar mela: रोजगार मेला 21 को, 10वीं पास युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button