Haryana: सोनीपत कोर्ट परिसर में फायरिंग, मची भगदड़
हरियाणा: हरियाणा के सोनीपत में कोर्ट परिसर में सोमवार को दो पक्षो के बीच कहासुनी को लेकर विवाद इतना बढ गया कि दोनो पक्षो की ओर से फायरिंग कर दी गई। गोलियां चलने से कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई।Haryana: साइक्लोथोन यात्रा में CID के SI की मौत
फायरिंग होने की सूचना डीसीपी अंशु सिंगला, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया।
बता दे कि सोमवार को कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान परिसर में अधिवक्ताओं के चेंबर के बाहर अचानक गोलियां चलने की आवाज आई। परिसर में एक साथ तीन से चार हवाई फायर किए गए। जिस पर कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। Haryana: डॉ. अजय चौटाला फिर बने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिसार में हुई बैठक, सीकर रैली की बनाई रणनीति
अधिवक्ता प्रदीप ने शिकायत दी है कि उनके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। दूसरे पक्ष से अधिवक्ता मनोज का आरोप है कि वह बार में चैंबर की तरफ गए थे। तभी प्रदीप व उसके साथियों ने फायर कर दिए।
पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि गहनता से जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। महिला व दो वकीलों का गिरफ्तार किया गया था।