दिल्ली में पटाखों से बस में लगी आग, हरियाणा में कई दुकानें वहीं हिमाचल में जगल में लगी भंयकर आग
Fire News: देश भर में गुरुवार को दिवाली का जश्न मनाया गया। लोगों ने दीये जलाने के साथ-साथ प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी भी की। हालांकि दिवाली के जश्न के बीच कई राज्यों से भीषण आग लगने काफी नुकसान हो गया है।Fire News
Fire News: आतिशबाजी की वजह से कई दुकानों में आग लग गई, इसके अलावा देशभर के अलग-अलग इलाकों में मौजूद रिहायशी इलाकों में भी आग लगने के मामले सामने आए। सबसे अहम बात यह है प्रतिबंध के बाजवूद पटाखो की बिक्री पर कोई रोक नहीं रही। रातभर खूब अवैध पटाखे चलाए गए।Fire News
दिल्ली में आग लगने से दो लोग झुलसे Fire News
दिल्ली में भी दीपावली पर जमकर आतिशबाजी की गई। दिल्ली के द्वारका के छावला इलाके में एक शख्स बस में पटाखे ले जा रहा था, जिसमें आग लग गई। वहीं आग लगने से पटाखे ले जा रहा शख्स और उसके पास बैठा एक अन्य यात्री झुलस गए।Fire News
अंबाला में दो जगह भयंकर आग: हरियाणा की बात करें तो यहां आगजनी की दो घटनाएं सामने आईं। यहां अंबाला सिटी के सेना नगर में स्थित एक क्रॉकरी की दुकान में आग लग गई, जिसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वही दूसरी अंबाला में ही एक कार पार्किंग में आग लग गई, जिससे वाहन चलकर राख हो गई।Fire News
हिमाचल के जंगलों में लगी भयंकर आग
दिवाली के दौरान प्रतिंबध के बावजूद हिमाचल प्रदेश में खूब पटाखें चला गए। अवेध पटाखे चलाला लोगो को महंगा पड गया। हिमाचल के कुल्लू में दीपावली के मौके पर जंगलों में आग की लपटें पहुंच गई। Fire News
इतना ही नहीं पटाखों की वजह से रिहायशी इलाकों से सटे जंगल में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। वन विभाग के मुताबिक 12 अलग-अलग इलाकों में आग लग गई, रातभर दमकल टीम बुझाने में जुटी रही Fire News
झारखंड में पटाखा दुकान में हुआ ब्लास्ट: झारखंड के बोकारो में भी पटाखे की दुकानों में अचानक आग लगने के मामला सामने आए। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग लगते ही पटाखे फूटने लगे। दुकान मे सामन लेने पहुंचे लोगो ने भाग कर जान बचाई।Fire News