Haryana News: भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश: नारनौल में डॉक्टर और दलाल काबू:
हरियाणा : स्वास्थ्य विभाग चरखी-दादरी और नारनौल की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए नारनोल में भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। टीम ने एक प्राइवेट अस्पताल पर छापेमारी की और वहां से दलाल और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
Rewari News: रक्तदान से बढकर कोई पुण्य नहीं-Best24new
फोन-पे पर भेजे पैसे: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दलाल बलकेश से डिकॉय पेशेंट के जरिए संपर्क किया और फिर 40 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच का सौदा तय हो गया। रविवार को बलकेश द्वारा दिए गए फोन-पे के नंबर पर 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए।
Rewari Crime: घर में घुसकर कातिलाना हमला, दंपति व देवर गंभीर-Best24News
ऐसे हुआ खुलासा: बलकेश नाम का एक दलाल भ्रूण लिंग जांच करता है। बलकेश पिछले 4 साल से नारनौल के निजापुर रोड स्थित नवजीवन अस्पताल में कार्यरत है। नारनौल के डिप्टी सीएमओ डा. हर्ष चौहान ने बताया कि दादरी
सोमवार सुबह बलकेश ने डिकॉय पेशेंट को नवजीवन अस्पताल में भ्रूण लिंग जांच के लिए बुला लिया।
अस्पताल की घेराबंदी: त दादरी स्वास्थ्य विभाग ने नारनौल स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। दोनों जिलों की टीमों ने अस्पताल की घेराबंदी की और जैसे ही डिकॉय पेशेंट को अस्पताल में अंदर बुलाया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दी।
Rewari News;IGU में स्वयं सवको ने चलाया सफाई अभियान-Best24news
डिप्टी सीएमओ डा. हर्ष चौहान ने बताया कि इशारा मिलते ही रेड की गई थी। मौके पर महिला चिकित्सक शशि से 20 हजार रुपए रिकवर किए गए है। दलाल बलकेश को भी मौके पर ही पकड़ा गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।