महिला कोच छेडछाड मामला: 106 दिन बीतने पर भी मंत्री संदीप का चालान क्यों नहीं?

koch sandeep
हरियाणा: मंत्री के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज हुए 106 दिन पूरे होने वाले हैं परंतु अब तक चंडीगढ़ पुलिस द्वारा चालान पेश नहीं किया गया है। एक बार फिर एक गांव की कोच बेटी के साथ घटित हुए घटनाक्रम के विरोध मे उठी चिंगारी आग बनने जा रही है।Political News Haryana: बीजेपी को हराने के लिए इस पार्टी से समझोता कर सकती है इनेलो सरकार के खिलाफ की नारेबाजी: बता दे कि मंत्री संदीप सिंह को मंत्रिमंडल व हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्याय संघर्ष समिति ने बाबा साहिब, महात्मा गांधी और भगत सिंह की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार पर आरोप लगाए कि जानबूझ कर मामले का दबाया जा रहा है। इतने दिन बाद भी चालान पेश क्यो नहीं लोगों का कहना था कि मंत्री के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज हुए 106 दिन पूरे होने वाले हैं परंतु अब तक चंडीगढ़ पुलिस द्वारा चालान पेश नहीं किया गया है। बडा फैसला: बरसात और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का हरजाना अब Haryana सरकार करेगी वहन   ये रहे मौजूद: इस मौके पर एसकेएस प्रधान रामबीर, रमेश जाखड़ सदस्य संघर्ष समिति, एसोसिएट प्रोफेसर अभिता, एमडीएम राज्य प्रधान सरोज दुजाना, उर्मिला गांगटान, प्राचार्य हरपाल, मैकेनिकल राज्य प्रधान जयपाल गुढ़ा, बिजेंद्र सैनी, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के सचिव देवेंद्र यादव, आप नेता सुरेंद्र नांगल, शिवम मौजू रहे। उपवास के समापन पर जल्द ही भविष्य में बड़े आंदोलन की घोषणा की संभावना जताई।