इसके साथ ही सदन में नैना चौटाला ने वकीलों के हित में वकालत की। उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य में नये वकीलों को बैठने के लिए चैंबर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।उपमुख्यमंत्री श्री @Dchautala ने सदन में बताया कि दक्षिणी हरियाणा में जिन किसानों के ट्यूबवेल की गहराई 100 फुट से ज्यादा है और उनका कनेक्शन सोलर पावर का है तो उनके लिए राज्य सरकार ने बिजली का कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 29, 2023
Haryana: किसानों को मिली राहत, नैना चौटाला की ट्यूबवेल कनेक्शन वाली मांग होगी पूरी
हरियाणा: हरियाणा के किसानों के बडी राहत भरी खबर है। दक्षिण हरियाणा में जहां भी 100 फीट से ज्यादा गहरा ट्यूबवेल है, वहां सोलर की अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी। इतना ही नहीं सरकार ने नैना चौटाला की मांगा पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।
Flex Fuel Car: पेट्रोल का झंझट खत्म, खेत में उपजाए ईंधन से दौड़ेगी यह कार, नितिन गडकरी ने किया लॉन्च
नैना चौटाला ने रखी थी ये मांगें
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन नैना चौटाला ने सरकार से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि 51 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने, मंडियों की एचडीआरएफ फीस का 33 फीसदी हिस्सा उसी क्षेत्र की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए देने की मांग उठाई थी।