BOLLYWOODDELHIENTERTENMENT

Kumkum Bhagya: एकता कपूर के धारावाहिक ने रचा कीर्तिमान, दो हजार एपिसोड पूरे

एकता कपूर का जी टीवी का पर चल रहा धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। साल 2014 से लगातार प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में शबीर अहलुवालिया, सृति झा, कृष्णा कौल और मुग्धा चाफेकर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं और इनके बीच की बनती बिगड़ती कहानियों ने दर्शकों को बीते छह साल से अपने साथ जोड़े रखा है। 50 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुका धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ 8 दिसंबर को अपना 2000वां एपिसोड दिखाएगा। इस शानदार कामयाबी पर इसके सारे सितारे खुश हैं। शो की शूटिंग के दौरान धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ के कलाकारों ने इसी मसले पर खुलकर बातें की और अपनी खुशियां साझा कीं।

कुमकुम भाग्य की स्टारकास्ट –
धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा का रोल निभा रहीं सृति झा कहती हैं, ‘‘यह धारावाहिक मेरे लिए एक करिश्मे की तरह रहा। एकता कपूर ने इसमें सारी खूबियां एक साथ मिलाईं। इसने मुझे भाग्य का असली मतलब समझाया। सबसे बढ़िया लोगों को एक साथ लाने का इससे बढ़िया कोई संयोग नहीं हो सकता। आखिर ये हर दिन तो नहीं होता, जब कोई हिंदी शो 2000 एपिसोड्स का पड़ाव पार कर जाए और यह सब हमारे प्यारे दर्शकों के प्यार और सपोर्ट के बिना मुमकिन नहीं।”

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।
Back to top button