BOLLYWOODENTERTENMENT

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: सात फेरे लेंगे कटरीना और विक्की, 700 साल पुराने किले में होगा शादी का भव्य समारोह

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है। दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। 10 दिसंबर को रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इस भव्य शादी में 120 मेहमानों को न्यौता दिया गया है। सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में शादी की तैयारियों को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। इस लग्जरी होटल के बाहर बड़ी तादाद में शामियाने लगाए जा रहे हैं। कुछ टेंट को मुंबई से भी मंगवाया गया है। कटरीना और विक्की की शादी केफंक्शन 9 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच होटल में होंगे। ऐसे में होटल के मुख्य द्वार पर वीआईपी मूवमेंट के चलते बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

शादी के लिए विशेष मंडप तैयार
कटरीना और विक्की की शादी के लिए एक विशेष मंडप तैयार किया गया है। जिसे पूरी तरह से रजवाड़े स्टाइल में बनाया गया है। कटरीना और विक्सी चारों तरफ से शीशे में बंद मंडप के अंदर सात फेरे लेंगे। शादी के बाद विक्की कौशल सिक्स सेंस होटल में राजा मानसिंह सुईट में रहेंगे वहीं कटरीना राजकुमारी सुईट में रहेंगी। ये शादी पूरी तरह से रजवाड़ों के स्टाइल में होगी।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।
Back to top button