Rewari News: रेवाड़ी में दोडगी Electric Bus, इतने एकड में बनेगा चार्जिंग स्टेशन

Rewari New  :  रेवाड़ी में भी जल्द ही Electric Bus दौडने वाली है। इतना ही नहीं रेवाड़ी मे एक बडा इलैक्टिक चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा। रेवाड़ी डिपो के लिए मुख्यालय की तरफ से 50 बसों का आवंटन किया गया है। रेवाडी में 30 जून से इलेक्ट्रिक एसी बसों का परिचालन शुरू होना था। लेकिन तकनीकी कारणो के चलते यह सेवा शुरू नहीं हो पाई। EV BUS  

इन दिन से शुरू होगी सेवा

रेवाड़ी डिपो के लिए मुख्यालय की तरफ से 50 बसों का आवंटन किया गया है। रेवाडी में 30 जून से इलेक्ट्रिक एसी बसों का परिचालन शुरू होना था। लेकिन तकनीकी कारणो के चलते यह सेवा शुरू नहीं हो पाई।

एक बार चार्ज में 115 किलोमीटर

एक बार चार्ज होने के बाद इलेक्ट्रिक बस करीब 115 किलोमीटर तक चल सकेगी। बस सेवा के लिए हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड का गठन किया गया है। सिटी बस ऑटो की तर्ज पर चलेगी। इसका किराया भी सामान्य होगा। लोगों को किराये के लिए ज्यादा झिकझिक भी नहीं करनी पड़ेगी। Rewari New  

इस स्थान पर बनेगा चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 13.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आगे चलकर बसों की संख्या 150 तक करने की संभावना है। रेवाडी के सेक्टर-12 में बनाए जा रहे नए बस स्टैंड की जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।Rewari New   तीन एकड में बनेगा चार्जिंंग प्वाइट: चार्जिंग प्वाइंट के लिए रैकनुमा मशीनें होंगी, जिनको चालू करने के बाद बसों को बिल्डिंग के बाहर खड़ी करके चार्ज किया जाएगा। इससे एक बार में ही सभी बसों को चार्ज किया जा सकेगा। रोडवेज की तरफ से नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन पर चार्जिंग प्वाइंट बनेगा। तीन एकड़ पर स्टेशन होगा। यहां पर बनने वाली बिल्डिंग में 170 के लगभग चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने की क्षमता तय की गई है।

आसपास के गांवों में शुरू की जाएंगी बसें

बसों के संचालन से लोगों को काफी लाभ होगा। प्रदूषण में भी कमी आएगी। यह बसें शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी चलाई जाएंगी। इससे सार्वजनिक यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।