ELECTIONBREAKING NEWSHARYANAPOLITICALREWARI
Rewari News: बावल बार एसोसिएशन के चुनाव 28 को, प्रत्याशियों ने झोकी ताकत

Rewari News : बावल बार एसोसिएशन के चुनाव 28 को होगें। नामांकन वापस लेन की तिथि जा चुकी है। चुनाव सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगे तथ इसी दिन मतगणना होगीं
कडा होगा मुकाबला: चुनाव अधिकारी राहुल जोशी ने बताया कि 28 फरवरी को चुनाव के बाद तुंरत मतगणना होगी।
बाबल बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आमने-सामने दो प्रत्याशी तीन पदों पर मैदान में आ गए हैं। ऐसे में इस बार कांटे की टक्कर होगी।
नामांकन लिया वापस: बता दे कि बावल बार एसोसिएश्न नामांकन पत्र के वापसी के दिन आज प्रधान पद के लिए प्रीतम सिंह एवं स्वयंवर, उप प्रधान पद के लिए नितेश कुमार व सरिता सह सचिव पद के लिए जयपाल व लव भारद्वाज की आमने-सामने की टक्कर है।