Election: अपने हको के लिए सवाल करना मतदान की ताकत: राजेंद्र सिंह

अपने हको के लिए सवाल करना मतदान की ताकत: राजेंद्र सिंह
अपने हको के लिए सवाल करना मतदान की ताकत: राजेंद्र सिंह

वोटिंग के प्रति जागरूकता के लिए किया एक पुस्तिका का किय विमोचन

Election: रेवाडी के गांव तुर्कियावास में जनवाद पसंद मतदाताओं की एक सभा एस यू सी आई कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से की गई । सभा में मीरपुर, रामगढ़ , भगवानपुर, बुडाना , फडनी, बुडानी, ततारपुर , खटा वाली , मीरपुर इत्यादि गांवो से लोगो ने भाग लिया।

पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड सत्यवान एवम राज्य सचिव कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल में सता में काबिज सरकार से सवाल पूछने और सता द्वारा सवालों का जवाब देना लोकतंत्र की एक आवश्यक कड़ी है । सता से उनके पिछले वायदे गावो की चोपालो में याद दिलाए जाए। जिन्होंने कदम पर कदम वादा खिलाफी की है।

जन आंदोलनों में दबाने, कुचलने में सता आगे क्यों रही,? यह जानना जरूरी है। एक नागरिक को यह जानने का अधिकार है जन प्रतिनिधियों के लगातार वेतन भत्ते बढ़ रहे है परंतु किसानों को कर्ज के बोझ में क्यो धकेला जा रहा है और पूजीपतियो को करोड़ो को राहत क्यों दी गई ।

2 करोड़ सालाना रोजगार देने का वायदा की गारंटी का क्या हुआ?, 15 लाख हरेक नागरिक के बैंक अकाउंट में डालने का लिखित वायदा जुमला क्यों बना बनकर रह गया। किसानों के लिए तमाम सब्सिडी क्यो खत्म कर दिया ? सता ने 50 लाख करोड़ रुपए बड़ी बड़ी पूजीपतियों के माफ कर दिया । केंद्र के 30 लाख पद खाली क्यों है , उनको भरा क्यों नही गया ।

हरियाणा सरकार के 2 लाख पद खाली पड़े है । जागो मतदाता का एक ही मतलब एक मतदाता अपने हकों के लिए सता से सवाल करना सीखे। एस यू सी आई कम्युनिस्ट ने कहा कि यह पुस्तक चुनावी माहौल में एक जन चेतना पैदा करेंगी।
कॉमरेड राजेन्द्र सिंह