Haryana News: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे विद्यार्थी

euro

Haryana News: यूरो इंटरनेशनल स्कूल Dharuhera  में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल्स की विभिन्न शाखाओं कनीना,रेवाड़ी, भिवाड़ी और धारूहेड़ा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

शुभारंभ प्रधानाचार्या एवं अतिथि गणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस मोके पर दिया डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, स्केच आर्ट, फैंसी ड्रेस ,क्विज , फन गेम , संगीत तथा नृत्य आदि प्रतियोगितायें करवाई गई।

 

प्रतियोगिताओं में कथक गुरु रोजी शर्मा, निशा शर्मा, ज्योति शर्मा और प्रीति जैन ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। विजेता ट्रॉफी सामूहिक रूप से यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारूहेड़ा ने अपने नाम की एवं यूरो इंटरनेशनल स्कूल भिवाड़ी द्वितीय स्थान पर रहा। स्कूल चेयरमैन तथा निदेशक ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan