Rewari News: मसानी स्कूल में खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

मसानी स्थित शहिद दीनदयाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
मसानी स्थित शहिद दीनदयाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

Rewari News : मसानी स्थित शहिद दीनदयाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों में खोज की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई । प्रदर्शनी का खंड जिला शिक्षा अधिकारी सत्यपाल धूपिया प्रमाण व प्राचार्य रामफल शास्त्री ने किया।Rewari News

प्रदर्शनी में कक्षा 9 से 12 तक के प्राईवेट स्कूलों से 41 तथा सरकरी स्कूलों से 166 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में रामकिशन, राम अवतार, सुरेश, प्रवीण गुप्ता, सुमन, संजय यादव ने थीम वॉइस विजेता घोषित किए। विद्यालय मसानी के छात्र यशपाल ने यातायात एवं संचार टीम में प्रथम स्थान तथा रुचि ने आपातकाल प्रबंधन भी तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा अन्य थीमों में ततारपुर इस्तमुरार की रीया प्रथम रही।Rewari News

ये स्कूल बने विजेता: प्राकृतिक खेती में गोकलगढ़ विद्यालय, आपात प्रबंधन में बूढ़पुर स्कूल, गणितीय मॉडल में ककोडिया विद्यालय, वेस्ट मैनेजमेंट में नंदरामपुर बास , संसाधन प्रबंधन नांगली गोधा स्कूल के विद्यार्थी की टीम प्रथम रही। मंच संचालन हरिशंचद, उमेश व मीनाक्षी ने किया। प्राचार्य गंगा देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।Rewari News

इस मौके पर खंड  जिला शिक्षा अधिकारी सत्यपाल धूपिया व जिला विज्ञान शिक्षक रेनू यादव का स्कूल प्राचार्या गंगा देवी की ओर से स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल यादव, अनामिका, रीना यादव, संगीता सैनी, सुब्रत यादव, सुषमा शर्मा, मोनिका, योगेश शास्त्री, ललित, नीतू, दौलत राम, भावना, विनोद रानी, सुमन लता व राजवीर आदि मौजूद रहे।
धारूहेड़ा: विज्ञान प्रदर्शनी में विजेताओ को को पुरस्कृत करते हुए