Haryana: हर साल की इस बार भी शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो का बडी राहत दी है। हरियाणा में बिना मान्यता चल रहे 1032 स्कूलों को श्क्षिा बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दे दी है। इसी के चलते हरियाणा के करीब 21 हजार बच्चो को किसी तोहफे से कम नहीं हैं
बता दे कि हरियाणा प्रदेश में ऐसे यानि बिना मन्यता प्राप्त स्कूलो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इन स्कूलों में नर्सरी से बारहवीं तक करीब 2 लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हर साल इन स्कूलों में पढ रहे10वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षा बोर्ड फार्म रोक देता था।
मिली राहत: शिक्षा बोर्ड ने हर साल की इस बार भी शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो को बडी राहत दी है। यानि इस बार फिर से 21 हजार बच्चे बोर्ड की परीक्षा दे सकेगें।
बता दे कि अकेले 10वीं और 12वीं कक्षा के 20000 बच्चे हैं, जो बोर्ड फार्म भरने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले से अब स्कूल बच्चों के बोर्ड परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
जनिए कहा सबसे ज्यादा गैर मान्यता स्कूल: हरियाणा में 1032 स्कूल ऐस है जो गैर मान्यता चल रह हैं। अगर जिला वाईज डाटा पर नजर डाले तो रेवाड़ी में सबसे कम यानि केवल चार ही स्कूल है जबकि यमुनानगर में सबसे ज्यादा यानि 69 स्कूल बिना मान्यता के है।Haryana
इस दिन होगी बोर्ड परीक्षाएं
हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं लगभग 27 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों का सत्र 2024-25 का एक्सटेंशन लेटर जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया था कि ये स्कूल आगामी सत्र 2025-26 में स्थाई मान्यता लिए बिना बच्चों का दाखिला नहीं करेंगे।