Haryana: खेल हो चाहे शिक्षा हरियाणा की बेटियां किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है। एक बार फिर हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव जीवड़ा निवासी करिश्मा व उसकी टीम ने 46वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीता है।
गांव पहुंचने पर किय स्वागत: बता दे कि 46वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता 23 से 27 दिसंबर तक तमिलनाडु में आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे देशभर से टीमो ने भाग लिया था।
गांव में पहुंचने पर सभी ग्रामीण वासियों ने फूलमाला और उपहार देकर जोरदार स्वागत किया। परिजनों ने बताया कि करिश्मा पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल रहती है।
इस मौके पर सुखबीर पूर्व सरपंच, दिलभर, पोहप सिंह पीटीआई, फूल सिंह पूर्व सीबीआई मैनेजर, संगीता पंच, कोच बिजेंद्र, अनुराधा, महेंद्र पूर्व सरपंच व ग्रामीण मौजूद रहे।