Earthquake :भूकंप के झटकों से 15 मिनट में तीन बार दहला राजस्थान, मणिपुर में भी डोली धरती

EARTHQUKE 1 11zon
राजस्थान : राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह सुबहा करीब 4 बजकर 9 मिनट पर लगातार 3 झटके आए । भूंकप से अफरा तफरी मच गई, हालांकि को जनहानि नहीं हुई।Haryana: पूर्व सैनिक भी उतरेंगे सड़कों पर, रेवाड़ी से दिल्ली तक निकाली जाएगी मशाल यात्रा ग्रामीणो ने बताया कि सुबह सुबह एक साथ तीन झटके महसूस किए। लोगो का कहना है विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी।’ लोग डर गए जैसे आसमान से कुछ गिर गया हो। अफरा तफरी मच गई। लोगो घरो से बाहर निकल निचे आ गए।Rewari: महिला गई थी देवरानी के घर, वापिस आई से घर से नकदी व जेवरात गायब जानिए कितनी रही तीव्रता: सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार तीन झटके आए हैं। भूकंप का पहला झटका 4:09 पर आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 और तीसरा झटका 4:25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता का था। बजने गली घंटिया:   जयपुर में भूंकप के चलते लोग बिल्डिंग्स से निकल कर बाहर सड़कों पर आ गए। एक दूसरे को फोन कर लोग खैरियत जानने लगे। भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियों बताया गया है।