Bhiwadi: पेशी के दौरान दो सगे भाईयो ने कहा तीन बार तलाक, जानिए फिर क्या हुआ

भिवाड़ी: अलवर की तिजारा कोर्ट में एक अजीम मामला सामाने आया है। दो दंबगों ने कोर्ट में सरेआम जज के सामने की अपनी अपनी पत्नियों को तीन बार तलाक कह दिया। इनता ही नहीं दोनो संगे भाईयो ने यह धमकी भी है कि खर्चे के नाम फुटी कोडी नहीं देंगें, तुमें जहां जाना है जाओ, जो करना है करलो।Rewari: धारूहेड़ा में शहीदी दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित, आकेड़ा की टीम बनी विजेता THANA TIZARA कोर्ट में पेशी के दौरान ही दो भाइयों ने अपनी पत्नियों को तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया। इन भाइयों के खिलाफ उनकी पत्नियों ने दहेज का मामला दर्ज करवा रखा था। पत्नियों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारो की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।Rewari: मानव अधिकार परिषद ने शहीद राव तुलाराम को किया नमन ये था विवाद: नाखनोल टपूकड़ा की रहने वाली 22 वर्षीय मनीषा पुत्री मौहम्मद अली मेव ने चामरौदा के रहने वाले अपने पति युसुफ पुत्र रमजान अपने जेठ समयदीन पुत्र रमजान और अपने ससुर रमजान मेव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 30 मई 2016 को उसका निकाह युसुफ पुत्र रमजान मेव और उसकी बडी बहिन अनीषा का निकाह युसुफ के बड़े भाई समयदीन के साथ हुआ था।
दहेज के लिए घर से निकाला
दहेज की खातिर ससुराल से निकाल दिया है। उसकी बहिन अनिषा अपने मायके में ही रह रही है। इसको लेकर दोनों बहनों ने तिजारा कोर्ट में भरण पोषण का वाद भी दायर किया हुआ है। इसी मामले की गत 31 अगस्त को तारीख पेशी थी। इसी दौरान कोर्ट से बाहर निकलते ही युसुफ, समयदीन और रमजान ने दोनो बहनों को गालियां देना शुरू कर दिया।Rewari: आकेडा स्कूल में विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट के बारे में किया जागरूक मामला दर्ज कर जांच शुरू: युसुफ और समयदीन ने कहा कि हम तुम्हे किसी भी सूरत में खर्चा नही देगें। इसी दौरान युसुफ और समयदीन ने अपनी अपनी पत्नियों तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह दिया। जिस पर दोनों बहनों ने मामला दर्ज करवाया है