Diwali: धूमधाम से मनाई गई दिवाली, जमकर हुई आतिशबाजी
दीवाली: कॉलोनी हों या मलिन बस्तियां। अपार्टमेंट हों या निजी आवास, सब जगह दीपावली का उत्साह एक सा रहा। व्यवस्था बड़ी-छोटी भले हो, लेकिन रोशनी के पर्व का उल्लास कहीं कम नहीं था।दीवाली उत्साह को लेकर जमकर आतिशबाजी हुई
प्रतिबंध के बाजवूद जमकर हुई आतिशबाजी, रेवाड़ी में फिर हुआ धुंआ धुंआ
शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की पूजा की गई। इसके बाद दीपों से धरा को रोशन किया गया। फिर देर रात तक आतिशबाजी से आसमान गूंजता रहा।
दोपहर से ही शुरू हो गई लक्ष्मी-गणेश पूजा
कहीं दोपहर में अमावस्या तिथि दोपहर में शुरू होते ही तो कहीं शाम ढलते ही सुख-समृद्धि की प्रतीक मां लक्ष्मी व विघ्न विनाशक श्री गणेश की पूजा कर शुभता की कामना की गई। ऑफिस व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दोपहर 1:13 बजे से दोपहर 2:39 बजे के बीच पूजा की गई।
Breaking News: रेवाड़ी में आग लगी निपोन कंपनी के वेयरहाउस में , न्यूज चेनलों ने जला दी नेपकिन बनाने वाली कंपनी, अब नोटिस देने की तेयारी
रोशनी से नहाए बाजार और गली-मोहल्लों में दीपोत्सव का उल्लास सुबह से ही नजर आने लगा। रंगीन झालरें समृद्ध भारतीय संस्कृति के उजाले का एहसास करा रही थीं। कई इलाकों में रविवार शाम तक खरीदारी होती रही।
शाम 5:28 से शाम 7:24 बजे तक मां लक्ष्मी व श्री गणेश की आराधना की गई। कमल के फूल पर सवार होकर मां लक्ष्मी के आने की मंशा के चलते श्रद्धालुओं ने कमल पुष्प अर्पित उनका आह्वान किया। कमल के फूल के साथ ही मिष्ठान अर्पित किया गया। इसके बाद धूप-दीप जलाकर आरती की गई।