धारूहेडा: कर्ण कुंज सोसायटी में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व कॉलोनी में कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर के पुजारी राजू उपाध्याय ने कलश यात्रा को रवाना किया।
लो वेट, लो कोस्ट स्कूटी की ‘महिलाए’ हुई ‘दीवानी’, जानिए इसके फीचर्स-Best24news
कथा वाचक स्वामी चंद्रशेखर महाराज वृंदावन ने कथा से पूर्व कलश यात्रा की महत्ता पर प्रकाश डाला। करण कुंज वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान भरत तौगड ने बताया कि वर्ष 26 अप्रैल को मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
गृहमंत्री अनिल विज बोले- अपना हक लेकर रहेंगे, SYL के लिए अब सुप्रीम कोर्ट जाएगा हरियाणा-Best24Nes
इससे एक हफ्ते पहले से भागवत कथा की जाती है। दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक मंदिर परिसर में कथा होगी। 26 अप्रैल को पूर्व आहूति के साथ समापन पर हवन किया जाएगा।
Narnaul News: महिला ने पहले 3 मासूम बच्चों को डूबोया, फिर खुद कर ली खुदकुशी, जानिए क्या थी वजह
इस मौके पर ऋषि, मुकेश भारद्वाज , रामपाल शर्मा, जय वीर महात्मा, विष्णु शर्मा कमल भारद्वाज, जयराम सिंह, कमल देव यादव, जेके सिंह, मनोज राजेंद्र आदि साथी मौजूद रहे।