Jagran में झूमें श्रद्धालु, सुंदर झांकियों ने मोहा मन

जागरण में झूमें श्रद्धालु, सुंदर झांकियों ने मोहा मन

Jagran: चैत्र नवरात्रों के बाद दशमी की रात्रि को Rewariकालाका रोड़ स्थित धोबी घाट पर रजक (धोबी) महासभा रेवाड़ी द्वारा बाबा भरू के मंदिर में रात्रि Jagran का आयोजन किया गया। रात भर बाबा के भजनो पर श्रऋालु नाचते नजर आए।

bhru scaledरजक महासभा रेवाड़ी के प्रधान राजेश पंवार ने बताया कि पिछले 29 वर्षो से प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रों की दशमी की रात्रि को बाबा के जागरण में भजन कीर्तन का अयोजन किया जाता है।

जिसमे क्षेत्र के गायक कलाकारों के गाए भजनों के साथ सुंदर झांकियों का चित्रण किया जाता है। दूसरे दिन एकादशी को भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाता है।

jgran 2 scaled

जागरण में रोहतक सभा के प्रधान बलराज चौहान,हरियाणा सभा के कोषाध्यक्ष भीमसिंह बेनीवाल,रेवाड़ी महासभा के उपप्रधान प्रदीप कुमार,महासचिव जसवंत सिंह,कोषाध्यक्ष मूलचंद,सचिव पवन कुमार, रामेश्वर दास जांगिड़,नरेश कुमार,अजय कुमार, राजकुमार,सुरेश सैन,रमेश वशिष्ठ,नानक गुप्ता,विजय पंवार,हिमांशु गुप्ता,सुनील भटनागर,मनीष सैन,व समाज के लोगों सहित विभिन्न समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

jagran 2 scaled