खलियावास स्थित बार माल्ट कंपनी प्रबंधन पर यौन उत्पीडन का आरोप
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव खलियावास स्थित बार माल्ट में कार्यरत 30 से अधिक महिला कर्मचारियो ने एक अधिकारी पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया है। महिलाओ ने कार्यवाई की मांग का लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसपी को ज्ञापन भी सौपा।
Haryana News: हीरो ने होंडा को 54 रनो से पछाडा
महिलाओ का आरोप है बार माल्ट में कार्यरत एक अधिकारी काफी समय से परेशान कर रहा है। वह आये दिन महिलाओ व लडकियो को परेशान करता रहता है। फोन करके महिलाओ को अपने कमरे पर बुलाकर तथा यौन शोषण करता है। अगर महिला कर्मचारी उनकी बात को नही मानती है तो वह उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। उसके यौन उत्पीडन से परेशान इस साल 30 लडकिया नौकरी छोड चुकी है। कंपनी प्रबंधन को बार बार शिकायत को बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
Rewari News: आईजीयू ने जारी की डेटशीट, इन दिन से होगी परीक्षाएं
महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप:
एक महिला कर्मचारी का आरोप है कि एक दिन वह उसे अपनी गाडी में बैठाकर कमरे ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो उसे नोकरी से निकाल कर धमकी दी। इसके बाद उसे दोबारा से फोन करके कमरे पर बुलाया गया। जब उसने विरोध किया तो उसका गेट बंद कर दिया गया है।
जांच की जा रही है: महिलाओ ने ओर से एसपी को इस बाबत शिकायत की गई है। महिलाओ की शिकायत कोल लेकर थाना धारूहेडा पुलिस जांच कर रही है। अगर जांच कर्मचारी दोषी मिला तो कार्रवाई की जाएगी।
बिजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा