Best24News, Rewari news : शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी धारूहेड़ा ने मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षरित पत्र लिखकर प्रदेश में जारी लिपिकों की हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए उनकी 34500/- की मांग को तुंरत मानने की अपील की है। कमेटी ने शनिवार को हडताल में बैठे कर्मचारियों के पास पहुंचकर समर्थन भी किया।Rewari: लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए टीकाकरण शुरू
कमेटी के अध्यक्ष कामरेड रमेशचंद्र एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश में जारी लिपिकों की हड़ताल को 32 दिन हो गए हैं। परंतु प्रदेश सरकार अड़ियल व असंवेदनशील रवैया अपनाए हुए हैं। लिपिकों की मांग एकदम जायज़ है। पूरे प्रदेश के लिपिक आंदोलनरत हैं तथा बाकी तमाम कर्मचारी संगठन उनका समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार का “नौ वर्क नो पे” का फरमान एकदम गलत, अलोकतांत्रिक व जनआंदोलन का दमन करने वाला हैं। शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी पुरजोर मांग करती है कि लिपिकों की मांग को अविलंब पूरा किया जावे तथा “नो वर्क नो पे” के काले फरमान को वापिस लिया जाएRewari: छात्र छात्राओं ने मनाया मित्रता दिवस
कामरेड रमेशचंद्र एडवोकेट , राकेश सैनी, रामकुमार यादव, मास्टर प्रेम प्रकाश,नवल सिंह प्रधान चौकीदार यूनियन, कविता प्रवक्ता, सुरेन्द्र सिंह मीरपुर, एडवोकेट नरेंद्र सिंह, डॉ राजेश कुमार रजनीश चंद्र पंवार धीरज सैनी व रवि चांगवाल द्वारा हस्ताक्षरित खुला पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को भेजा गया है।