Rewari New धारूहेडा मसानी स्कूल (Masani school) में हर घर परिवार, सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, योग संस्थान एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में (Rewari New) फरवरी माह में राज्य स्तरीय अभियान के तौर पर आयोजित किया गया।
Rewari Accident: डंपर की टक्कर से चालक व क्लीनर घायल, NH 48 पर लगा जाम
योग सहायक पिंकी यादव और राजबाला ने विद्यार्थियों को प्रातःवेला में सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। उन्होंने सभी आसनों के नाम व लाभों से अवगत करवाया। सूर्य नमस्कार 12 चरणों में किया जाने वाला आसन है, जिसमें प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, हस्तपादासन, अश्व संचालनासन, दंडासन, भुजंगासन, अधोमुख श्वानासन शामिल है।
विद्यालय के प्रिंसिपल ज्योत्सना ने पिंकी का आभार जताया तथा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस अवसर पर विद्यालय से कुलदीप, राजेश, ज्योति आदि उपस्थित रहे।