Political News: विधायक चिरंजीव राव ने कहा मणीपुर में दो महिलाओ की Vedio वायरल ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ की पोल खोल कर रख दी है। आज देश में बेटी बिल्कुल भी सुरक्षित नही हैं। इतने दिनों से मणीपुर में हिंसक घटना हो रही हैं। करीब 150 लोगों की जाने जा चुकी हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द अभी तक नही बोला है।BREAKING NEWS: राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल ! जानिए इस बार कहां मनाएंगे जन्म दिन

बहु उद्देशीय भवन का किया शिलान्यास
विधायक चिरंजीव राव ने अपनी विधानसभा के गांव बिकानेर में हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत बहू उद्देशीय भवन का शिलान्यास किया। वहीं विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर जल्द समाधान के निर्देश भी दिए।
लोग रही है पीएम को दौरो से ही फुर्सत नहीं
करीब 150 लोगों की जाने जा चुकी हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द अभी तक नही बोला है। प्रधानमंत्री विदेशी दौर पर जा रहे हैं, एनडीए के सभी दलों को एकत्रित करने में लगे हैं।
जलभराव ने खोली विकास कार्यो की पोल
समय पर नालों की सफाई न होना भष्ट्राचार का जीता जागता उदाहरण है। विधायक चिंरजीव राव ने कहा हरियाणा के 12 जिलों को बाढग्रस्त घोषित कर हरियाणा सरकार ने मान लिया है कि बरसात के पानी की समय पर उचित व्यवस्था नही होने के चलते प्रदेश वासियों को जान-माल को नुक्सान हुआ है।Rewari: NH 48 पर लूटपाट की गुत्थी सुलझी, जानिए कैसे पकडे लूटरे
महंगाई में मुआवजा केवल 15 हजार
वहीं बरबाद हुई फसल को मात्र 15 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा करार देते हुए विधायक चिरंजीव राव ने कहा किसान की आय दोगुनी का वायदा करने वाली भाजपा सरकार भूल रही है कि इतनी मंहगाई के जमाने में 15 हजार रूपये क्या होते हैं।

















