Rewari: शुद्धिकरण के लिए धारूहेड़ा श्याम मंदिर में किया हवन

hawan

धारूहेड़ा: यहां के शिव नगर में स्थित श्री श्याम मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर चंद्र ग्रहण होने पर शूतक के शुद्धिकरण के लिए रविवार को मंदिर परिसर में हवन यज्ञ किया गया। पुजारी पंडित राहुल विधि विधान से हवन करवाया।केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रोजगार मेले का किया शुभारंभ, कहा- 10 लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार

 

उन्होंने कहा कि शूतक के बाद हवन अवश्य हवन करवाना चाहिए ताकि किसी भी कार्य में कोई बाधा नहीं आए। हवन में बडी संख्या में श्रऋालुओ ने आहूति दी। हवन के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।चैयरमैन ने बांटे रेवाडी में नियुक्ति् पत्र, रोहतक का दिया न्यौता

 

इस मौके पर कमेटी के प्रधान सुरेश शर्मा , कोषाध्यक्ष प्रेम फौजी , नरेन्द्र ठाकुर , अभिषेक भारद्वाज , मदनमोहन शर्मा , जय कुमार , धनवंती देवी , पुष्पा देवी , योगेश शुक्ला, मुकेश भाटी , संजीव कुमार , संतोष कुमार , निशांत शर्मा एवं पण्डित राहुल पुजारी मौजूद रहें ।