Political News: सतीश यादव ने धारूहेड़ा में किया चुनावी प्रचार, जानिए जनता ने क्या कहा ?

सतीश यादव ने धारूहेड़ा में किया चुनावी प्रचार
सतीश यादव ने धारूहेड़ा में किया चुनावी प्रचार

Political News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को है। सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतीश यादव ने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क अभियान को गति प्रदान की है। जनता से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

यादव ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत बिठवाना से की, फिर देना बैंक के निकट पर उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया। तत्पश्चात, उन्होंने धारूहेड़ा तहसील के सम्मुख अपने कार्यालय का उद्घाटन किया, जो उनके प्रति जनता के विश्वास को दर्शाता है।Political News

सतीश यादव ने धारूहेड़ा में किया चुनावी प्रचार
सतीश यादव ने धारूहेड़ा में किया चुनावी प्रचार

‘डोर टू डोर’ कार्यक्रम में उमडी भीड

अपने ‘डोर टू डोर’ कार्यक्रम के अंतर्गत, यादव ने मांडिया रोड पर महिंद्रा वर्कशॉप के समीप, गुलाबी बाग की गली नंबर 4, तथा बाल सराय मोहल्ले में मोहित बेकरी के पास जनसंपर्क किया। हर स्थान पर उन्हें जनता का अपार समर्थन मिला।

इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने यादव को विजयश्री का आशीर्वाद दिया। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि यादव को मिल रहे व्यापक जन समर्थन के आधार पर उनकी जीत सुनिश्चित प्रतीत होती है।Political News

विकास के प्रति प्रतिबद्ध

Political News: Satish Yadav campaigned in Dharuhera, know what the public said?
Political News: Satish Yadav campaigned in Dharuhera, know what the public said?

यादव ने कहा, “मैं जनता के प्यार और समर्थन से अभिभूत हूँ। मेरा संकल्प है कि मैं रेवाड़ी के विकास और जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य करूँगा।” उनके इस बयान से स्पष्ट है कि वे क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं।Political News

निःसंदेह,  सतीश यादव की बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में स्थापित करता है। आने वाले दिनों में उनके चुनाव प्रचार की गतिविधियाँ और तेज होने की संभावना है।

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan