नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक: दीपक

HERO 3

धारूहेडा: रेवाडी के एसपी दीपक सहारण ने कहा कि नशे से दूर रहे और नशा न करें। नशे से घर ही नही परिवार व समाज में कंलकित करता है। पुलिस की इस मुहिम में सहयोगी बने ताकि जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके।खुशखबरी: इस बार कोहरे में ट्रेने नहीं होगी केंसिल, रेलवे ने बनाया ये जुगाड

hero

वे हरियाणा उदय जागरूकता कार्यक्रम के तहत हीरो मोटो र्काप धारूहेडा में महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्त्, साइकर काइम को लेकर पर आयोजित राहगिरी कार्यक्रम मे बोल रहे थे। Haryana: 100 करोड से अधिक केश लेकर आढती परिवार सहित फरार, लालच या ​विश्वास

उन्होंने कर्मचारियो नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बढ़–चढ़ कर भाग लेने के लिए को जागरूक किया और लोगों से नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी आपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशे के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं।hero 2

इसलिए वह नशे से दूर रहे और नशा न करें।

सीएसआर के तहत किया सहयोग: हीरो मोटो कोर्प की ओर से पुलिस को 10 मोटसाइकिल, 10 स्कूटी, 10 कंप्यूटर, तीन प्रिंटर भेज किए। एसपी ने बाइकों को रवाना किया। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से जगह जगह खासतोर से मैन गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही।खुशखबरी: इस बार कोहरे में ट्रेने नहीं होगी केंसिल, रेलवे ने बनाया ये जुगाड

इस मौके पर साइबर क्राइम प्रभारी कृष्ण कुमार, महिला थाना प्रभारी अनिता ने भी कर्मचारियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर प्लाट एचआर हेड धर्म रक्षित, प्लाटं हैड जी वेंकटरमन, रविंद्र शर्मा, अमृतपाल सिंह, अमित मलिक, अनिल शर्मा, नरेश बंसल, विनोद चोधरी, रामकुवार, साक्षी, आरके पांचाल, थाना प्रभारी सुनील कुमार आदि मोजूद रहे।