खुशखबरी: IGU के विद्यार्थी अब कर सकेंगे एम.फार्मेसी

हरियाणा: फार्मेसी करने वाले ​विद्यार्थियो के​ लिए बडी खुशी की खबर है। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से एम.फार्म पाठ्यक्रम की शुरुआत करने के लिए अनुमोदन प्राप्त हुआ है ।

IGU REWARI 11zon

इतना ही नहीं 2025-26 अकादमिक सत्र तक के लिए बी.फार्म के 60 एडमिशन के लिए मंजूरी दी गई है। फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग को फार्माकोग्नोसी में एम.फार्म कोर्स की अनुमति मिलने से विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों की उम्मीदें बढ़ी है।Rewari crime: हेरोइन स्पलाई करता दबोचा, 13 पाउच बरामद

विभाग निरंतर विकास के लिए प्रयासरत

फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग ने पिछले साल से ही एम.फार्म कोर्स की मांग पर ध्यान देते हुए इस कोर्स को शुरू करने का फैसला लिया था। फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. यादव एवं कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विभाग निरंतर विकास के लिए प्रयास कर रहा है।

करियर के खुलेगें दरबाजे

एम.फार्म कोर्स की मंजूरी उच्च स्तरीय शिक्षा को बढ़ावा देगी और छात्रों को औषधीय पौधों के बारे में अनुसंधान करने का अवसर प्रदान करेगी। यह नया कोर्स छात्रों के लिए विभिन्न करियर अवसरों के दरवाज़े खोलेगा।

IGU SUNIL

Haryana: डिप्टी सीएम चौटाला को दिखाए काले झंडे, चोटाला कार से उतरे -किसानो को दिया ये जबाबएम.फार्म कोर्स के द्वारा, विद्यार्थियों को प्राकृतिक औषधियों के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा व छात्रों को औषधीय पौधों पर अनुसंधान करने का अवसर मिलेगा।

कुलपति प्रो. जे.पी. यादव व कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने विभाग को बधाई देते हुए सभी शिक्षकों की मेहनत को सराहा। उन्होंने कहा कि आगे भी विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के आयाम प्राप्त करता रहेगा। अन्य शिक्षकों ने भी विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।