सोहना रोड पर नपा कार्यालय के पास जमा हुआ दूषित पानी, लोग परेशान
धारूहेडा: बाइपास पर बीते तीन महीने से भरे गंदे पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही थी। एक बार फिर अलवर बाइपास पर बड़ी मात्रा में पानी भर चुका है वही रविवार रात को सोहना रोड नपा कार्यालय के पास भी दूषित पानी जमा हो गया है।School Holidays: ठंड को लेकर अवकाश् बढा, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल
विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले गत 24 नवम्बर को तिजारा विधायक महंत बालकनाथ ने रेवाड़ी जिला प्रशासन से बात कर बन्द नाले को खुलवाया था। उसके पास से धारूहेडा में लगातार पानी आ रहा है। पानी औद्योगिक कस्बे मे लबालब भर चुका है, वही रविवार को अब सोहना रोड पर जमा होने लगा है।
सबसे अहम बात यह है कंपनी का पानी एसटीपी में जोडने की बजाय नाले मे छोडा जा रहा है। यही कारण है पानी अब फिर से धारूहेडावासियो के लिए परेशानी बनता जा रहा है। हालांकि पानी तो पिछले दो माह से आ रहा है, लेकिन पहले वह औद्योगिक कस्बे मे ही जमा हो रहा था।सावधान! इस वाहनो की एंट्री पर दिल्ली में रोक, पकडे गए लगेगा 20 हजार रूपए जुर्माना
……..
राजस्थान से आना वाला पानी सेक्टर चार के मेन गेट के पास जमा होने लगा है। सेक्टर में आने के लिए दूषित पानी के अंदर से आना पड रहा है। अगर रहत पानी को नहीं रोका तो हालत खराब हो जाएगी।
नरेंद्र यादव, आरडब्लएू प्रधान सेक्टर चार
……….
अलवर बाइपास के पास बनाया गया अवरोधक टूटने लगा है। औद्योगिक कस्बे मे कई एकड जमीन दूषित पानी से जलमगन हो गई है। अब धीरे धीेरे पानी सोहना रोड पर भी जमा होने लगा है। रेवाडी प्रशासन को कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।
अजय जांगडा, उपचेयरमैन नपा
धारूहेडा: सोहना रोड पर सेक्टर चार के पास भरा कैमिकल युक्त पानी