Rewari: बाजरे की एमएसपी पर खरीद नहीं, सडकों पर उतरे किसान

BW1209DH05

रेवाडी: किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार किसान हित में कितना काम कर रही है। यह अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकारी खरीद के अभाव में किसान मंडी मे ओने पोने दामों में फसले बेच रहे है।Rewari: स्वर्णकार ने नकदी से भरा पर्स लौटाया

सड़को पर उतरे  किसान: भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के सरकारी रेट बाजरे की खरीद शुरू कराने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। किसानों ने जिला सचिवालय पहुंचकर सरकार के नाम जिला पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इतना ही नहीं चेतावनी दी गई कि अगर 15 सितंबर तक एमएसपी पर बाजरे की खरीद शुरू नहीं हुई तो अनाज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया जाएगा।

BW1209DH04
धारूहेड़ा: सरकार के नाम डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपते हुए किसान यूनियन के पदाधिकारी।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद किसान बाजरे की उपज औने पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने 15 सितंबर तक सरकारी खरीद शुरू नहीं की तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। सरकार अब बाजरा खरीद ही नहीं रही है। जबकि किसान रोजाना बाजरा लेकर मंडी में पहुंच रहे है।Rewari: चौंका देने वाला खुलासा: संगवाडी में रिश्तेदार ने की फायरिंग

समय पर खरीदारी क्योंं नहीं: किसानों ने कहा कि बाजरा खराब हो रहा है। किसान औने-पौने दाम पर मंडी में बेचने को मजबूर है। उपज बेचकर किसान अपने जरूरी काम करते हैं। वहीं अगली फसल की तैयारी करने के लिए दवाई व खाद बीज खरीदने पड़ती है। दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव हो रहा है।

 

धारूहेड़ा: मांगों को लेकर जिला सचिवालय के बाहर नारेबाजी करते हुए किसान संगठन के पदाधिकारी।