हाईवे पर वाहन चालकों को किया जागरूक

धारूहेडा: सुनील चौहान। यातायात पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे व अन्य मार्गों पर छोटे-बड़े वाहन चलाने वाले चालक एवं मालिकों को सडक यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया। वाहन चालकों को जागरूक करने का उद्देश्य हाईवे पर होने वाले सड़क हादसों को रोकना है। धारूहेडा यातायात पुलिस प्रभारी एएसआई विजयपाल कहा कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें। सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने से हादसों को रोका जा सकता है तथा हजारों लोगों की जान बच सकती है। कभी भी सड़क पर वाहन खड़ा न करें।

traffic rewari 5वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं तथा शराब पीकर सड़क पर वाहन न चलाएं। नशा करके वाहन चलाना हादसों का प्रमुख कारण है। उन्होंने वाहन चालकों से वाहन चलाते समस्त हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति पर वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, मोबाइल फोन में बात करते वाहन नहीं चलाने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं देने सहित अन्य ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरुक किया।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan