बिजली बोर्ड धारूहेडा के कार्य रामभरोसे: 58 लाख रूपए खर्च करने के बावजूद धारूहेडा में बेड स्वीच पर जल रही लाइटें

बार बार शिकायत करने के बावजूद कोइ सुनवाई नहीं
धारूहेडा: सुनील चौहान।   नपा की ओर से हर वार्ड में स्ट्रीट लाईटे लगाने के लिए भले ही 58 लाख रूपए खर्च कर दिए हो, लेकिन बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी भी अस्सी फीसदी स्ट्रीट लाईटे बेड स्वीच से जल रही है। ठेकेदार की ओर से न तो इसके लिए अलग से बिजली के तार लगाए तथा न ही ट्रांसफार्मर। सबसे अहम बात तो यह है बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।  वार्ड 16 पार्षद मनीषा सैनी, राकेश सैनी, सतीश, राजेंद्र, राहुल राजपूत, गोपाल तिवाडी, हकीकत यादव, धीरज सैनी आदि ने बताया कि तीन साल पहले पार्षदों की ओर से हर वार्ड में स्ट्रीट लाईटे लगाने के लिए 200 नए पोल, 6 ट्रासंफार्मर व स्ट्रीट लाइट के लिए अलग से बिजली की तार लगाने पर पर सहमति हुई थी। बिजली बोर्ड की ओर से इस काम के लिए 58 लाख का बजट बनाया था। ​नपा की ओर से इस बजट की राशि को बिजली बोर्ड के बिल में समायोजित करवा दिया गया था। इसके बाद बिजली निगम की ओर से कालोनियों में महज 143 बिजली के बिल और छह ट्रासंफार्मर लगाते हुए स्ट्रीट लाईटे तो लगा ली गई, लेकिन सभी ट्रासंफार्मर ठप पडे हुए है तथा सभी लाईटो बिजली के पहले से लगे तारों पर ही बेड स्वीच से जोड दिया गया है। बारिश में मौसम में बेड स्वीच हादसे को न्यौता दे रहे है। धारूहेडा वासियो ने सभी कालोनियों में स्ट्रीट लाईटे के लिए बेड स्वीच हटाकर अलग से तार लगवाने की मांग की है। इसी प्रकार बेड स्वीच से जहां चार दिन पहले करंट आने से सेक्टर छह में इंजीनियर की मौत हो चुकी हैं हादसा होने के बावजूद बैड स्वीच को नहीं हटाया गया है। एसडीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारी ओर से सर्वे करवाकर ठेकेदार को नोटिस दिया हुआ है। ठेकेदार की ओर से बिजली के पोल व तार लगाने है। दोबारा से रिमांडर करवाया दिया जएगा।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan