नपा ने करवाई मुनादी, डोज नही तो कार्यालयों में एंट्री बंद

धारूहेडा: तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोनारोधी वेक्सीशन जरूरी हैं। नपा की ओर से बाजार व कालोनियों में 31 दिसंबर तक डोज लगाने के ​लिए मुनादी करवाई गईं।

 

 

Loot at hiway: दिनदहाडे चाकू की नौक पर अपहरण: धारूहेडा में हाईवे पर फ्लिपकार्ट कंपनी के प्लानिंग हेड को लूटा

नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया एक जनवरी 2022 से सभी सरकारी कार्यालय, बस, मॉल, शोपिंग कांपलैस, पार्क व अन्य सावर्जनिक स्थलों पर डोज प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना डोज अनिवार्य होने के चलते आमजन से दोनो डोज लगवाने की अपील की गई।

HSVP: दस साल बीतने पर भी नहीं विकसित हुआ व्यावसायिक सेक्टर पांचए

उन्होने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए डोज के साथ नियमित मास्क लगाना व दो गज की शारीरिक दूरी भी बनाए रखे। मुनादी के बाद नपा टीम जेई दीपक, बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर, सेनेटरी इंचार्ज रवि तंवर, सुपरवाईजर अनिल कुमार, राजबीर, हरिश, तेजसिंह ने बाजार का औचक निरीक्षण किया तथा बिना मास्क वालों को चेतावनी दी।

BJP MLA Car Caught Fire : भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज की कार के तोडे शीशे, फिर लगाई आग

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan