ठेकेदार को गोली मार कर हत्या करने वाला छठा काबू, ​एक दिन रिमांड पर

रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस ने कस्बे के गांव जाटी के पास शराब के ठेके से शराब बिक्री के पैसे लाने के ठेकेदार पर गोली चलाकर हत्या करने वाले आरोपी को प्रौडैक्शन वारंट पर गिरफतार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी निवासी मनिष सैनी उर्फ यमराज के रुप मे हुई है। पुलिस ने बताया कि 30 मई कि रात नांधा निवासी सतीश ठेके कि ब्रांच से शराब बिक्री के पैसे लाने के लिए गया था। जब वंह जाटी गांव के ठेके के नजदीक पहुंचा तो पिछे से प्रविन उर्फ कान्चा व उसके साथियो ने मिलकर पिछे से गोली चलाकर घायल करके मोका से भाग गए। तब सतीश द्वारा अपने दोस्त इन्द्र को फोन करके बुलाया तथा उसके दोस्त ने उसे अस्पताल मे दाखिल करवाया। पुलिस ने इन्द्र के ब्यान पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने इस मामले मे संलिप्त 5 आरोपियो को पहले ही काबू कर लिया था। आरोपियो से वारदात मे प्रयोग किया गया देशी कट्टा भी बरामद किया गया था। तीन चार दिन बाद इलाज के दोरान सतीश की मौत हो गई। इसी मामले में शामिल आरेपी मनीष सैनी को भी काबू करके एक दिन रिमाड पर लिया है ।