Big Accident in Delhi-Mumbai Express: सावधान! नींद की झपकी ने ली पूरे परिवार की जान

alwar accident

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर भयानक हादसा, हरियाणा के सोनीपत का पूरा परिवार खत्म

Big Accident in Delhi-Mumbai Expres: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अलवर के बड़ौदामेव के पास बडा हादसा हो गया। हादसे में सोनीपत के तारा नगर में रहने वाले परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। हादसे में पति, पत्नी और बेटे की मौत हुई है। एक साथ पूरा परिवार की मोत ने लील लिया।

मचा कोहराम: जहां रात को घर मे खुशिया मनाई जा रही थी वह सुबह सोनीपत के तारानगर में सुबह कोहराम मच गया।

जानिए कैसे हुआ हादसा: बता दे कि तारा नगर निवासी कमल की बहन पूजा की वीरवार को शादी की सालगिरह थी। इसी के चलते कमल की बहन बहन पूजा, जीजा राजकुमार, पवन की पत्नी अनुष्का और परिवार के सदस्य सालगिरह समारोह के लिए इकट्ठा हुए थे। देर रात तक सालगिरह की खुशियां मनाई जा रही थी।Big Accident in Delhi-Mumbai Expres

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर भयानक हादसा, हरियाणा के सोनीपत का पूरा परिवार खत्म
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर भयानक हादसा, हरियाणा के सोनीपत का पूरा परिवार खत्म

Police   ने बताया- सोनीपत से मेहंदीपुर बालाजी जा रही कार के ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।Big Accident in Delhi-Mumbai Expres

 

बालाजी जाते हुए हादसा: शुक्रवार तड़के चार बजे कमल और उनके बहनोई राजकुमार का पूरा परिवार बालाजी के लिए निकले थे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अलवर के बड़ौदामेव के पास बडा हादसा हो गया।Big Accident in Delhi-Mumbai Expres

हादसे मेंं कार में सवार होकर कमल (29), उनकी पत्नी अनुष्का (26) और बेटा विभान (2), बहन पूजा, जीजा राजकुमार, भांजी दिव्यांशी, भांजा रुद्राक्ष थे। हादसे में कमल, अनुष्क व विभान की मौत हो गई। एक साथ पूरा परिवार की मौत होने से घर मे मातम छा गया।

 

हादसे के लिए जिम्मेदार कौन

बता दे ज्यादातर हादसे दूसरे की लापरवाही से होते है। लेकिन यहां पर हुआ हादसा किसी ओर की कमी से नहीं बल्कि नींद में आई झटपी के चलते हुआ है। बार बार लोगों से अपील की जाती है। अगर सुबह सफर करना है तो रात को पूरी नींद ले ताकि झपकी नही आईं। एक झपकी ने पूरे परिवारा को मौत की नींद सुला दिया।