Dharuhera दिन भर छाया रहा स्मॉग, 369 रहा एक्यूआई

BW0611DH01
Rewari News: औद्योगिक कस्बे में रविवार को भी प्रदूषण घातक रहा। बढ़ते प्रदूषण और स्मॉग से शहरवासियों को राहत दिलाने के लिए नगरपलिका की ओर से पेड़ों व सड़कों पर पानी की बोछारेंं करवाई। धारूहेड़ में रविवार को एक्यूआई में 369 पहुंच गया है। जबकि शनिवार को भी एक्यूआई में 388 था। दिन भर आसमान में स्मॉग छाया रहा। Haryana: हुड्‌डा के गढ़ में आप की सेंध, रोहतक में आज होगा शक्ति पद्रर्शन धुंआ ओर धुंध बनी घातक: कस्बे में लगातार दो दिन से प्रदूषण रेड जॉन में चल रहा हैं शहर में प्रदूषण काफी बढ़ चुकी है। लगातार पानी छिडकाव के छिडकाव के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। जैसे जैसे सर्दी बढती जा रही है, प्रदूषण घातक बनता जा रहा है। प्रदूषण बढने के चलते अस्पतालों में ओपीडी में भारी भीड पहुंच रही है।Rewari: पुलिस सुरक्षा के बीच बावल में उप-चुनाव के लिए मतदान शुरू   जिन प्रोजेक्ट को छूट मिली है, उन्हें भी पर्यावरणीय नियमों जैसे मलबा प्रबंधन नीति , धूल पर नियंत्रण के नियमों का पालन गंभीरता से सुनिश्चित करना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा, कचरा और मलबा डंपिंग, कचरे में आग लगाना सहित अन्य ऐसी गतिविधियां जिनसे प्रदूषण स्तर में बढोतरी होती है, पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियां करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नपा ने करवाई मुनादी: तेजी से बढ रहे प्रदूषण के चलते नपा की ओर से मुनादी करवाई गई है। बिल्डिंग मेटिरियल के सामान को ढक रखे ताकि धुल नही उडे। नवल किशोर, बिल्डिंग निरीक्षक, नपा धारूहेड़ा