Good News: दिल्ली से जयपुर से यात्रा करने वालो के लिए बडी राहत भरी न्यूज है। बांदीकुई तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का लिंक होने से दिल्ली से जयपुर की दूरी अब महज 3 घंटे में आसानी से तय हो जाएगा।
बता दे ये दूरी 67 KM की है। नए साल में यहां ट्रैफिक शुरू होने की संभावना है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि ट्रैफिक शुरू होने के बाद जगह-जगह लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
जानिए कहां से करेगा कनेक्ट
यह लिंक एक्सप्रेसवे जयपुर में रिंग रोड के पास बगराना से निकलकर दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे से कुछ किलोमीटर पहले श्यामसिंहपुरा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस को कनेक्ट करेगा। Good News
बता दे कि इस लिंक एक्सप्रेसवे का डामरीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। फिलहाल बगराना में रिंग रोड से कनेक्टिंग और कोलवा में रेलवे ट्रैक के ऊपर पुलिया का काम तेजी से किया जा रहा है।
इस रूट पर ट्रैफिक का होगा
जयपुर से दिल्ली जाने के लिए नेशनल हाईवे 21 से दौसा होकर भांडारेज इंटरचेंज होते हुए एक्सप्रेसवे पर जाना पड़ता है। हाईवे के चलते जयपुर-दौसा के हाईवे पर वाहनो को दबाब कम हो जाएगा।Good News
लेट चल रहा है कार्य:बता दे ये कार्य दिसंबर तक पूरा होना था। ऐसे में कार्य धीर हो रहा है। निर्माण कार्य ने अब एक बार फिर गति पकड़ ली है। बगराना में इंटरचेंज और कोलवा में रेलवे पुलिया का निर्माण पूरा होने के बाद इस हाईवे को शुरू किया जाएगा।