हरियाणा के फरीदाबाद में एक बडा मामला सामने आया है। दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर अपनी कार से जा रहे जीजा पर साले ने फायरिंग कर दी। जैसे की जीजा ने बचाव के लिए अपनी थार दौड़ाई, लेकिन साले ने पीछे से उसक कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हैरियर गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई।Delhi-Mumbai Expressway
हाथापाई हुई मौका पाकर की फायरिंग: हाईवे पर कार रूकते ही दोनों में बीच सड़क पर हाथापाई हुई। तथा उस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद साला फरार हो गया।Delhi-Mumbai Expressway
जानिए क्या है विवाद: युवक ने बताया कि मायके वाले पत्नी से तलाक का दबाव बना रहे हैं। वे एक करोड़ रुपए और प्रॉपर्टी नाम कराना चाहते है। इसी बात को लेकर पत्नी की मौसी के लड़के ने गोली चलाई है।Delhi-Mumbai Expressway
पीछा किया: बता दे कि साला भाजपा की झंडी लगी गाड़ी लेकर फायरिंग करने आया था। सूचना मिलते ही सेक्टर 17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।















