DA Hike update: होली से पहले बढेगा DA, इतनी हो जाएगी सैलरी
7th Pay Commission DA Hike: होली से पहले ही मोदी सरकार कर्मचारियो को बडा तोहफा देने वाली है। डीए के बढने से कर्मचारियो की सैलरी मे काफी इजाफा हो जाएगा।Haryana Roadways खरीदेगा 550 इलेक्ट्रिक बस, इन दो शहरो से होगी शुरूआत
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए, केवल AICPI index का उपयोग उनके daily stipend को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। पूरे देश को और 88 केंद्रों को सूचकांक में शामिल किया गया था। AICPI प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर जारी किया जाता है।
अगर future index (for January 2022) बढ़ता है तो महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ जाएगा। नतीजतन, DA अपने मौजूदा 38 फीसदी से बढ़कर 41 फीसदी (DA will increase to 41 percent) हो जाएगा।
जानिए कितनी बढेगी सैलरी: अगर डीए 3 फीसदी बढाया जाता है तो करीब 20 हजार रूप्ए सैलरी मे इजाफा हो जाएगा। केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी क्रमशः 01.07.2022 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अधिक राशि के हकदार हो गए हैं।
Haryana Crime: विदेशी नागरिक से चैकिंग के बहाने गुरूग्राम में लूट, छीन ले गए बैग
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 सितंबर 2022 को All India consumer price index के 12 मासिक औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 01.07.2022 से देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की 4 प्रतिशत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दी थी।