COPYRIGHT ACT: रेवाड़ी में लाखों रूपए का नकदी उत्पाद जब्त, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

रेवाड़ी में लाखों रूपए का नकदी उत्पाद जब्त, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
रेवाड़ी में लाखों रूपए का नकदी उत्पाद जब्त, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

COPYRIGHT ACT:  यहां गढी बोलनी रोड Rewari  पर दुकानदार की ओर से नकली उत्पाद बेचा जा रहा था। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से जब छापेमारी कि काफी नकदी उत्पाद मिला। पुलिस नकदी उत्पाद जब्त कर दुकानदार के (COPYRIGHT ACT )खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना मॉडल टाउन पुलिस को दी श्किायत में पुनीत ढींगरा पुत्र स्व. वेदप्रकाश निवासी 1/1 अम्बा बाग थाना सराय रोहिल्ला जिला उत्तरी दिल्ली व कंपनी सेमिना लीगल पता L-244 सेक्टरक 25 थाना सेक्टर 20 नोएडा उत्तर प्रदेश मे वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हूँं

मुझे व मेरी कंपनी को पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा उसके नकली उत्पाद बनाने व बेचने वालो के विरूद्ध जांच व पुलिस पुलिस विभाग मे शिकायत दर्ज कराने हेतु अधिकृत किया गया है ।

रेवाड़ी में लाखों रूपए का नकदी उत्पाद जब्त, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
रेवाड़ी में लाखों रूपए का नकदी उत्पाद जब्त, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

जोकि मैने तथा मेरी टीम के सदस्य आकाश सिँह के साथ रेवाड़ी शहर के माडल टाउन थाना क्षेत्र का सर्वे किया तो पाया कि मैसर्स जर्मन टाईल्स एंड सेन्टरी का दुकानदार संजय यादव पुत्र सुखराम यादव निवासी बगथला रेवाड़ी हाल गढ़ी बोलनी रोड़ राजेश पाईलट चौक नजदीक SBI बैंक रेवाड़ी हरियाणा है। आरोपी हमारी शिकायतकर्ता कंपनी पिडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नकली उत्पाद एरलाईट को धडल्ले से बेच रहा है । काफी सामान बरामद किया है।

ये किया बरामद: सुखराम यादव R/O बगथला को काबू किया तो संजय के कब्जे से ARALDITE के 450 gm के 20 PKT, 1.8 Kg के 4 ½ PKT, 36 gm के 16 PKT, 90 gm के 3 PKT तथा 180 g के 2 PKT बरामद हुए है।

पुलिस ने सामाान जब्त क आरोपी दुकानदार के खिलाफ COPYRIGHT ACT, 1957 63 के तहत मामल दर्ज कर लिया है।