हरियाणा: हरियाणा में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव कभी भी हो सकते है। वोट बैंक बनाने के लिए कांग्रेस हाईकमान की ओर से हरियाणा में गठित की गई कमेटियों का विस्तार किया गया है। हरियाणा में चुनावों को लेकर कांग्रेस ने घोषणा- पत्र, इलेक्शन कमेटी व पॉलिटिकल अफेयर्स लिस्ट जारी है।
बडी राहत, 480 करोड का घाटा लेकर हरियाणा सरकार ने मानी पटवारियों की मांग ?
प्रदेश इलेक्शन कमेटी, राजनीतिक मामलों की कमेटी, अनुशासन समिति और चुनाव घोषणापत्र कमेटी में पहले पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा समर्थित नेताओं का दबदबा था लेकिन अब कमेटियों के विस्तार में SRK यानि कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी समर्थित नेताओं को भी जगह दी गई है।
घोषणा- पत्र कमेटी की लिस्ट
बलवान दौलतपुरिया
रेणु बाला
रोहित जैन
निशा जोगेंद्र नाल
ओमवीर पंवार
अशोक मलिक
नरेश ढांडा
इब्राहिम इंजीनियर
मास्टर ऋषिपाल
दिलबाग ढांडा
सतबीर जांगड़ा
सलिका खुराना
पूर्व सीपीएस शारदा राठौर
राजेंद्र सूरा
एडवोकेट चंद्र प्रकाश
प्रो. कृष्ण चंद
करमजीत कौर
100 करोड़ घोटाले के मास्टरमाइंड कीे रेवाडी कोर्ट मे हुई पेशी, जानिए कब होगी अगली सुनवाई ?
प्रदेश इलेक्शन कमेटी की लिस्ट
चन्द्र मोहन
अकरम खान
रामकिशन गुरियार
अतर सिंह सैनी
डॉ. अजय चौधरी
राकेश तंवर
हरिओम कौशिक
परमवीर टोहाना
आनंद सिंह दांगी
धर्मवीर कोलेखां
रघुवीर भारद्वाज
रमेश सैनी
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की लिस्ट
चंद्रमोहन
अकरम खान
शैली चौधरी
अतर सिंह सैनी
डॉ. अजय चौधरी
शमशेर गोगी
परमवीर टोहाना
आनंद सिंह दांगी
अनिरुद्ध चौधरी
सतेन्द्र मोरे
Paytm को EPFO का बडा झटका, लाखों सब्सक्राइबर्स की रूकी पेयमेंट
नाहर सिंह संधू
अनंत दहिया
जगदीश मंडोलीवाला
सरदार अमन चीमा
अमन सैनी
कंवर दीप सैनी
बलजीत कौशिक
पंकज पूनिया
कुलबीर सोहल
सुभाष बत्रा
अनिल सैनी