Chandigarh News : हिंदुस्तान मे शहरो मे जगह जगह खरीददारी के मेले लगते रगते है. कही 20 तो 50 फीसदी छूट तो आपनी सुनी होगी. लेकिन चंढीगढ के दो दुकानो मे मिल रहे आफर को लेकर लोगो दुकानदारो की नींद उडा दी है.
Political News: दीपक बाबरिया बने Haryana Delhi प्रदेश प्रभारी, हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल
केवल एक रूपए मे हर आईटम
चंडीगढ़ में ऐसी दुकान खुल चुकी है, जहां यह सभी चीजें एक रुपए में उपलब्ध हैं। प्रत्येक आइटम का दाम सिर्फ एक रुपए है. दुकान में उपलब्ध चाहे कोई भी सामान खरीदो. सभी की कीमत सिर्फ एक रूपया ही है.
कम्युनिटी सेंटर में दोनों स्टोर पर लगी भीड़
आफर की सूचना मिलते ही चंढीगढ की इन दोनो कम्युनिटी सेंटरों में सुबह से भीड़ लगी है. यहां पर सभी वर्ग के अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं, कपड़ों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए अलग-अलग सेक्शन बने हैं.
Rewari Accident: कोसली मे दुकानदार को मारी टक्कर, सात फिट दूर जाकर गिरे
किताबें, क्रोकरी हर आइटम उपलब्ध
बता दे कि चंडीगढ़ नगर निगम ने ऐसे स्टोर खोले हैं. पहला स्टोर विकास नगर के कम्युनिटी सेंटर और मलोया के कम्युनिटी सेंटर में खोला गया है. इन दोनों स्टोर पर लोगों का डोनेट किया गया सामान सिर्फ एक रुपए में उन लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है जिन्हें इसकी जरूरत है.
चर्चा क विषय बनी दुकान
पहले ये सामान शहर के सभी 35 वार्ड में ‘रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल’ स्टोर खोलने के बाद लोगों से एकत्र किया गया और फिर एकत्रित सामान में से बेहतर गुणवत्ता के सामान को अब एक रुपए में बेचा जा रहा है.