CET Update: अब 2.04 लाख उम्मीदवारों का होगा वेरिफिकेशन,आयोग ने पीपीपी को भेजा लेटर

CET
चंडीगढ़: ग्रुप सी के 2.11 सीईटी पास उम्मीदवारों के सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों की वेरिफिकेशन कराने के लिए HSSC ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी को पत्र लिखा है। इतना ही नही वह अपने लेबल पर भी जांच कर रही है।Ten signs Great Festival: धर्म को करना नहीं, धर्म को जीवन में धारण करना है   बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों की भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए कुछ स्पेशन अंक दिए जाने है। इस अंको के लिए ही वेरिफेशन करते हुए जांच प्रकिया आगे बढाई जा रही है। स्कोर देने से पहले करें जांच: सिंगल बेंच सीईटी स्कोर में सीईटी की लिखित परीक्षा के अंक और सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक जुड़े हुए हैं। सिंगल बेंच ने निर्णय दिया है कि पहले सामाजिक- आर्थिक मानदंड के दावों की वेरिफिकेशन हो। उसके बाद, संशोधित सीईटी स्कोर जारी किया जाए।   आयोग ने उम्मीदवारों को ये अंक वापस लेने का कई बार अवसर दिया है। कई उम्मीदवारों ने क्लेम वापस भी लिया है और आयोग ने संशोधित सीईटी स्कोर जारी किया है। इसके बावजूद अगर कोई उम्मीदवार गलत अंक लेता है तो उसके खिलाफ भविष्य में कार्रवाई होगी।Big Billion Days Sale में मिलेगी 80% की छूट, जानिए किस पर कितनी छूट इतने उम्मीदवारों ने किया दावा डिनोटिफाई के 35 उम्मीदवार हैं जबकि अनुभव के 6441 उम्मीदवारों ने अंक क्लेम किए है। फादरलेस/ विधवा कैटेगरी में 14143 ने अंक क्लेम किए हैं। सीईटी पास 3,20,133 आवेदक उम्मीदवारों में से 2,11,822 ने सामाजिक- आर्थिक मानदंड के तहत अंकों का दावा किया है। इनमें परिवार में सरकारी नौकरी न होने, विधवा, फादरलेस, डिनोटिफाइड और अनुभव के अंक शामिल हैं। इन 2,11,822 उम्मीदवारों में से 2,04,143 ने परिवार में सरकारी नौकरी न होने के अंको के लिए दावा किया है।Big Billion Days Sale में मिलेगी 80% की छूट, जानिए किस पर कितनी छूट हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी को 2,11,822 उम्मीदवारों का डाटा सौंपा है। इतना ही नहीं 2,04, 143 उम्मीदवारों के परिवार की आय 1.80 लाख रुपये तक है, इसकी भी वेरिफिकेशन कि जाएं ​कि ये उम्मीदार वास्तव में इतनी आय वाले है या नहीं।