Rewari News: धारूहेड़ा: जिला बाल कल्याण परिषद्, रेवाड़ी द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में स्थापित की गई डिजिटल लाइब्रेरी का उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मंगलवार को शुभारंभ किया । इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन कंवर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।Rewari News

उपायुक्त ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों को ई-बुक्स, शैक्षणिक वीडियो, सामान्य ज्ञान, अखबार तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अध्ययन सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। डिजिटल लाइब्रेरी में कम्प्यूटर, किंडल के साथ हाई स्पीड इंटरनेट, पूर्ण वातानुकूलित, पीने के पानी व बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।Rewari News

रेली को किया रवाना: इस मौके पर जागरूक करने के उदेश्य से जागरूकता रैली को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । उन्होंने कहा कि नशा न करे य़ह शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी, विरेन्द्र यादव ने बताया कि कोसली, बावल में डिजिटल लाइब्रेरी डीसी अभिषेक मीणा पहले ही शुभारम्भ कर चुके है।
















