Political news Haryana: रेवाड़ी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर ‘जी राम जी’ किए जाने के फैसले के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर आज पूरे देश में एक दिवसीय अनशन किया गया। इसी कड़ी में रेवाड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मॉडल टाउन स्थित गांधी चौक पर शांतिपूर्ण तरीके से एक दिवसीय अनशन कर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया।
अनशन स्थल पर मौजूद रहे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं रेवाड़ी के पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के पास नई योजनाएं शुरू करने के अनेक अवसर हैं, लेकिन गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण भारत से जुड़ी ऐतिहासिक योजना मनरेगा का नाम बदलना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि यह केवल नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि यह गरीबों के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है और साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम, सम्मान और उनके विचारों का भी अपमान है।
धरने से पूर्व कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान “गांधी जी अमर रहें”, “मनरेगा बचाओ”, “गरीबों के अधिकारों से खिलवाड़ बंद करो” जैसे नारे लगाए गए।
चिरंजीव राव ने कहा कि मनरेगा योजना ने ग्रामीण गरीबों को रोजगार, आत्मसम्मान और आर्थिक सुरक्षा दी है, जिसे कमजोर करने की किसी भी कोशिश को कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस की चार स्पष्ट मांगें हैं, काम की गारंटी, मजदूरी की गारंटी और जवाबदेही की गारंटी सुनिश्चित की जाए। मनरेगा में किए गए सभी बदलावों की तत्काल वापसी की जाए। काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्ण बहाली की जाए। न्यूनतम मजदूरी ₹400 प्रतिदिन निर्धारित की जाए।
इस एक दिवसीय अनशन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व मंत्री एम.एल. रंगा, पूर्व मंत्री जसवंत यादव, जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्यक्ष सुभाष छाबड़ी, शहरी अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव, रेवाड़ी महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा धमीजा सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार ने इन मांगों को नहीं माना और मनरेगा के नाम व स्वरूप से छेड़छाड़ बंद नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में विरोध प्रदर्शन को और तेज करेगी, सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और गांव-गांव जाकर जनता को भाजपा की गरीब-विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करेगी। कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया कि मनरेगा गरीबों की जीवनरेखा है और इसे कमजोर करने या इसकी पहचान मिटाने की किसी भी साजिश के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक पूरी ताकत से संघर्ष जारी रखेगी।

















